सारंगढ को जिला बनाये जाने की मांग एक बार फिर उठी । सारंगढ जिला निर्माण संघर्ष समिति के तत्वधान में सारंगढ को जिला बनाये जाने की मांग को लेकर भारत माता चौक के पास एक दिवसी धरना प्रदर्शन किया गया।

एक बार फिर सारंगढ को जिला बनाये जाने की मांग को लेकर सारंगढ भारत माता चौक के पास जिला निर्माण संघर्ष समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया गया जिसमें सारंगढ जिला निर्माण के बात को लेकर सभी ने अपना अपना पच्छ रखा जिसमे सारंगढ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान अध्यक्ष ने सारंगढ जिले की मांग मध्यप्रदेश के समय से सारंगढ वासी करते आ रहे है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज तक सारंगढ जिला नही बन पाया इसमें चाहे भाजपा की 15 साल की सरकार हो या कांग्रेस की सरकार केवल चुनावी सभा मे जनता को लुभाने के लिए केवल और केवल वादा ही किया जाता रहा है । भाजपा की 15 साल के सरकार में सारंगढ को जिला बनाने की कई बार आश्वासन दिया गया की जब भी छत्तीसगढ़ में जिला की निर्माण होगी सारंगढ को प्रथम प्राथमिकता मिले गी । लेकिन आज तक प्राथमिकता नही मिली चाहे कारण कुछ भी हो । वही कांग्रेस भी चुनाव के पहले चुनावी सभा मे सारंगढ को जिला बनाने का पूर्ण आश्वासन दिया था लेकिन आज तक केवल वादा ही रहा है। सारंगढ वासी चाहे किसी पार्टी का विधायक चुन लें जबतक पूरे सारंगढ के लोग राजनीतिक से ऊपर उठ कर राजनीतिक स्वार्थ व द्वेष को छोड़कर एक मंच से जिले की मांग नही करेंगे सारंगढ का जिला बनाना मुश्किल है । सारंगढ में भाजपा की सरकार थी तो कांग्रेस के लोग जिला निर्माण की मांग करते थे और अब कांग्रेस की सरकार है तो केवल भाजपा के लोग सारंगढ जिला निर्माण की बात कर रहे है। क्या सारंगढ में दोनों एक मंच से सारंगढ जिले की मांग नही कर सकते क्या ऐसा करने से राजनीति में भूचाल आ जायेगा। मूझे नही लगता कि ऐसा होगा । हाँ अगर कांग्रेस भाजपा व बसपा के साथ पूरे सारंगढ वासी एक मंच में आकर एक सुर में सारंगढ जिले की मांग करने लगेंगे तो निश्चित ही सारंगढ को जिला बनाने के लिए सरकार को बाध्य होना पड़ेगा। खैर ये तो अपनी अपनी सोच है अब देखना होगा कि कांग्रेस की सरकार रहते सारंगढ जिला बन पाती है या फिर भाजपा की तरह केवल आश्वासन देकर जनता को गुमराह करती रहेगी।