छत्तीसगढ़

भौरादादर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में विधायक उतरी जांगड़े ने की शिरकत

भौरादादर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में विधायक उतरी जांगड़े ने की शिरकत

विधायक ने समस्त क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना कर ली आशीर्वाद

भौरादादर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में विधायक उतरी जांगड़े ने की शिरकत विधायक ने समस्त क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना कर ली आशीर्वाद कोसीर। सारंगढ़ अंचल में गुरू घासीदास जयंती समारोह का आयोजन जगह-जगह किया जा रहा है उल्लेखनीय हो कि गुरु घासीदास ज्ञान स्थली पुष्प वाटिका में 18 दिसंबर को प्रतिवर्ष भव्य गुरु घासीदास जयंती समारोह आयोजित की जाती है इसके साथ ही सारंगढ़ अंचल के अनेक ग्राम में गुरु घासीदास जयंती समारोह आयोजित की जाती है इसी कड़ी में ग्राम भौंरादादर में पांच दिवसीय भव्य गुरु घासीदास सत्संग समारोह आयोजित की गई है इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ प्रांत अध्यक्ष लैलुन कुमार भारद्वाज छात्रावास वेतन केंद्र प्रभारी विमल अजग्गले शामिल हुए सर्वप्रथम उन्होंने सादा झंडा लेकर जैतखाम की परिक्रमा किए तत्पश्चात परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास के तैल चित्र में दीप प्रज्वलित कर जैतखाम में मत्था टेक आशीर्वाद लेकर समस्त क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की कार्यक्रम को सर्वप्रथम लैलुन भारद्वाज ने संबोधित किया और समस्त ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों को गुरु घासीदास सत्संग समारोह की बधाई दी एवं बाबा के बताए मार्ग में चलने आह्वान किया वह प्रतिवर्ष इस आयोजन के लिए सभी को बधाई दिए आगे कार्यक्रम को गनपत जांगड़े ने संबोधित किया और आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि हमारे समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चलने की आवश्यकता है आपके गांव में प्रतिवर्ष परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती आयोजित की जाती है जो प्रशंसनीय है आज आप सब के आशीर्वाद से सारंगढ़ में श्रीमती उत्तरी जांगड़े जी विधायक हैं और आप सबके 1-1 वोट से आज सारंगढ़ जिला बना है आप सबको पता है पिछले भाजपा सरकार ने केवल हम सब को ठगने का काम किया आप सबको इस बात को समझना है और आगे कांग्रेस पार्टी का विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े के ऊपर आशीर्वाद बनाना है कार्यक्रम को अंत में विधायक उतरी जांगड़े ने संबोधित करते हुए परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास के जयकारा लगाकर सभी को गुरु घासीदास जयंती की बधाई दी और कहा कि आप सब ने आत्मीय स्वागत किया आप सबको बधाई स्वागत आज हमारा समाज नशा की ओर बहुत आगे बढ़ गई है जिसके कारण समाज पिछड़ा हुआ है समाज को आगे बढ़ाने नशा का त्याग कर बच्चों को शिक्षा देने की आवश्यकता है आप सब के आशीर्वाद से मैं विधायक बनी व आज सारंगढ़ जिला बना आगे भी आप सब का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी का मुझ पर बनी रहे यही कामना है इस धार्मिक मंच में एक ही बात कहना चाहूंगी कि पूर्व में जो भाजपा सरकार थी उन्होंने हम सब को केवल ठगने का काम किया जिसे आप सब को समझना है व आगामी चुनाव में सबक सिखाना है हमारी सरकार सभी वर्ग के हितों के लिए कार्य कर रही है आज पूरा प्रदेश खुशहाल है आप सब को बधाई तत्पश्चात इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायक राम विलास खूटे की भव्य प्रस्तुति हुई कार्यक्रम में मंगल दास ओगरे,विनोद जाटवर ,घसिया राम ओगरे, पुरुषोत्तम निराला भानु प्रसाद साहू,श्री बीडी पुराइन एचएस साहू,धनसाय ओगरे, डॉ टी आर कुर्रे,सीताराम, अमित कुर्रे कृषि विस्तार अधिकारी,कामता प्रसाद निराला तुलाराम ओगरे, धनंजय जाटवर, ईश्वर पुराइन,कुमार निराला,शिव कुमार टंडन,विजय लाल पंडित,राजेंद्र पुराइन,रामसाय निराला,दयानंद टंडे,चंदन कुर्रे,नागेश्वर टण्डन व आयोजन समितिजनप्रतिनिधिगण ,बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।कोसीर। सारंगढ़ अंचल में गुरू घासीदास जयंती समारोह का आयोजन जगह-जगह किया जा रहा है उल्लेखनीय हो कि गुरु घासीदास ज्ञान स्थली पुष्प वाटिका में 18 दिसंबर को प्रतिवर्ष भव्य गुरु घासीदास जयंती समारोह आयोजित की जाती है इसके साथ ही सारंगढ़ अंचल के अनेक ग्राम में गुरु घासीदास जयंती समारोह आयोजित की जाती है इसी कड़ी में ग्राम भौंरादादर में पांच दिवसीय भव्य गुरु घासीदास सत्संग समारोह आयोजित की गई है इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ प्रांत अध्यक्ष लैलुन कुमार भारद्वाज छात्रावास वेतन केंद्र प्रभारी विमल अजग्गले शामिल हुए सर्वप्रथम उन्होंने सादा झंडा लेकर जैतखाम की परिक्रमा किए तत्पश्चात परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास के तैल चित्र में दीप प्रज्वलित कर जैतखाम में मत्था टेक आशीर्वाद लेकर समस्त क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की कार्यक्रम को सर्वप्रथम लैलुन भारद्वाज ने संबोधित किया और समस्त ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों को गुरु घासीदास सत्संग समारोह की बधाई दी एवं बाबा के बताए मार्ग में चलने आह्वान किया वह प्रतिवर्ष इस आयोजन के लिए सभी को बधाई दिए आगे कार्यक्रम को गनपत जांगड़े ने संबोधित किया और आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि हमारे समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चलने की आवश्यकता है आपके गांव में प्रतिवर्ष परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती आयोजित की जाती है जो प्रशंसनीय है आज आप सब के आशीर्वाद से सारंगढ़ में श्रीमती उत्तरी जांगड़े जी विधायक हैं और आप सबके 1-1 वोट से आज सारंगढ़ जिला बना है आप सबको पता है पिछले भाजपा सरकार ने केवल हम सब को ठगने का काम किया आप सबको इस बात को समझना है और आगे कांग्रेस पार्टी का विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े के ऊपर आशीर्वाद बनाना है कार्यक्रम को अंत में विधायक उतरी जांगड़े ने संबोधित करते हुए परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास के जयकारा लगाकर सभी को गुरु घासीदास जयंती की बधाई दी और कहा कि आप सब ने आत्मीय स्वागत किया आप सबको बधाई स्वागत आज हमारा समाज नशा की ओर बहुत आगे बढ़ गई है जिसके कारण समाज पिछड़ा हुआ है समाज को आगे बढ़ाने नशा का त्याग कर बच्चों को शिक्षा देने की आवश्यकता है आप सब के आशीर्वाद से मैं विधायक बनी व आज सारंगढ़ जिला बना आगे भी आप सब का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी का मुझ पर बनी रहे यही कामना है इस धार्मिक मंच में एक ही बात कहना चाहूंगी कि पूर्व में जो भाजपा सरकार थी उन्होंने हम सब को केवल ठगने का काम किया जिसे आप सब को समझना है व आगामी चुनाव में सबक सिखाना है हमारी सरकार सभी वर्ग के हितों के लिए कार्य कर रही है आज पूरा प्रदेश खुशहाल है आप सब को बधाई तत्पश्चात इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायक राम विलास खूटे की भव्य प्रस्तुति हुई कार्यक्रम में मंगल दास ओगरे,विनोद जाटवर ,घसिया राम ओगरे, पुरुषोत्तम निराला भानु प्रसाद साहू,श्री बीडी पुराइन एचएस साहू,धनसाय ओगरे, डॉ टी आर कुर्रे,सीताराम, अमित कुर्रे कृषि विस्तार अधिकारी,कामता प्रसाद निराला तुलाराम ओगरे, धनंजय जाटवर, ईश्वर पुराइन,कुमार ,विजय लाल पंडित,राजेंद्र पुराइन,रामसाय निराला,दयानंद टंडे,चंदन कुर्रे,नागेश्वर टण्डन व आयोजन समितिजनप्रतिनिधिगण
,बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।