छत्तीसगढ़

बाबा गुरूघासीदास के संदेश का पालन कर नशे का त्याग कर बच्चों को शिक्षित बनाये-उत्तरी जांगड़े

बाबा गुरूघासीदास के संदेश का पालन कर नशे का त्याग कर बच्चों को शिक्षित बनाये-उत्तरी जांगड़े

ग्राम बरभांठा व साल्हे में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में पहुँची विधायक उत्तरी जांगड़े

बाबा गुरूघासीदास के संदेश का पालन कर नशापान त्याग बच्चों को शिक्षित बनाये-उत्तरी जांगड़े ग्राम बरभांठा व साल्हे में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में पहुँची विधायक उत्तरी जांगड़े कोसीर। सारंगढ़ अंचल में लगातार विभिन्न ग्रामों में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में ग्राम बरभाठा एवं साल्हे में पांच दिवसीय परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती का आयोजन किया गया है जिसमें आरती चौका पंथी नृत्य का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है इस अवसर पर बतौर और मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ,ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष राकेश पटेल ,शिव टंडन, मुकेश भारद्वाज, ब्लॉक अध्यक्ष साहू संघ बरत साहू ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश साहू साथियों के साथ शामिल हुए उन्होंने सर्वप्रथम परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के जैतखाम में मत्था टेक पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों की मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद ली तत्पश्चात मंचासीन हुए जहां आयोजक परिवार व ग्राम वासियों ने फूलमाले से अतिथियों का आत्मीय स्वागत किए कार्यक्रम को सर्वप्रथम युवा नेता ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश साहू ने संबोधित किया और कहा कि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चल कर हमें समाज को आगे बढ़ाना है बाबा गुरु घासीदास ने मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया था आज वह चरितार्थ हो रहा है और यहां सब हम सब इकट्ठे हुए हैं और समानता दिख रही है आप सब के आशीर्वाद से विधायक उतरी जांगड़े जी यहां उपस्थित है उन्होंने आप सबके भविष्य के लिए सारंगढ़ जिला निर्माण कर एक नया इतिहास लिखा है आप सबको सदैव उनके ऊपर आशीर्वाद बनाए रखना है आगे कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष गनपत ने संबोधित किया और कहा की आपके द्वारा बहुत सुंदर गुरु घासीदास जयंती समारोह आयोजित की गई है जो सराहनीय है हम सबको परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चलकर आगे बढ़ना है और समाज को आगे बढ़ाना है आप सबको पता है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हम सब को मौलिक अधिकार दिया है जिसके कारण आज हम इस कुर्सी में बैठे हैं विधायक हैं और उसी अधिकार के कारण आज सारंगढ़ जिला बना है आप सब के बच्चों के भविष्य उज्जवल होगा और सारंगढ़ धीरे-धीरे एक विकसित जिला के रूप में दिखेगा आप सब के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे शहर जाना नहीं पड़ेगा आप लोगों के सही निर्णय के कारण आज उतरी जांगड़े विधायक हैं और सारंगढ़ जिला बना है पूर्व की भाजपा सरकार ने हम सब को केवल ठगने का काम किया था आगे भी हम सब को भाजपा पार्टी को विधानसभा,लोकसभा में जड़ से उखाड़ फेंकना है और सबक सिखाना है आप सब इसी तरह प्रतिवर्ष कार्यक्रम आयोजित कराते रहें और हम सबको शामिल होने का सौभाग्य मिलता रहे आप सबको बहुत-बहुत बधाई अंतिम में श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास के जयकारा लगाते हुए सभी को बधाई दी और कहा कि हम सब बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्ग में चले और समाज एवं बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर कलेक्टर एसपी बनाएं ताकि समाज का नाम रौशन हो मैं इस मंच के माध्यम से सभी से निवेदन करती हूं कि नशा पान को त्याग कर बच्चों को अवश्य पढ़ाये हमारा समाज नशे में डूबा हुआ है जिससे हमें निकलना है अगर हम सब परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास के संदेशों का जरा सा भी पालन करें तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा चूँकि मैं राजनीति से जुड़ी व्यक्ति हूं इसलिए धार्मिक मंच से अपने कांग्रेस पार्टी के लिए कहना चाहूंगी आज आप सबको पता है प्रदेश में जबसे भूपेश बघेल भूपेश बघेल की सरकार आई है तब से सभी वर्ग के लिए विकास कार्य हो रहे हैं और पूरा छत्तीसगढ़ खुशहाल है किसान वर्ग मजदूर वर्ग महिलाओं वर्ग के साथ-साथ युवा वर्ग के लिए भी प्रदेश सरकार ने महत्वकांक्षी योजना लागू की है सबको पता है पूर्व की भाजपा सरकार ने विधायक दो जिला लो का नारा दिया था 21 सौ में धान खरीदी का वादा किया था जिस पर कोई विचार ही नहीं किया गया हमारी सरकार ने महज 2 घंटे में किसानों के कर्ज माफी कर आज 25 सौ में धान खरीदी कर रही है वही भाजपा सरकार केवल हम सब को ठगने का काम 15 सालों में किया है जिसे आप लोग को समझना है आप सब ने आत्मिय स्वागत किया सबको बधाई इसी प्रकार आगे भी मुझ पर और कांग्रेस पार्टी पर आशीर्वाद हमेशा बनी रहे यही कामना करती हूं इस अवसर पर भरत जटवार,युवा नेता जोहित जांगड़े,उत्तम कुर्रे, सरपँच प्रतिनिधि साल्हे कार्तिक राम सिदार, भुनेश्वर जाटवर गुरुजी ,रामाधीन साहू, नेहरू कुर्रे लकेश्वर कुर्रे,मोहरसाय जांगड़े, महेंद्र जांगड़े,शिवकुमार महिलाने, मुथुराम महिलाने,रघुनाथ जांगड़े, धनसाय जांगड़े,राजेश अजय रतन, मनोज,अनुज अजग्गले, ईश्वर जाटवर,नरेश जाटवर ,गजराज लहरे,अरथ जाटवर, गौतम जाटवर,डमरू साहू, गंगू साहू,गणेश साहू व आयोजन समिति ,ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कोसीर। सारंगढ़ अंचल में लगातार विभिन्न ग्रामों में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में ग्राम बरभाठा एवं साल्हे में पांच दिवसीय परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती का आयोजन किया गया है जिसमें आरती चौका पंथी नृत्य का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है इस अवसर पर बतौर और मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े
,ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष राकेश पटेल ,शिव टंडन, मुकेश भारद्वाज, ब्लॉक अध्यक्ष साहू संघ बरत साहू ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश साहू साथियों के साथ शामिल हुए उन्होंने सर्वप्रथम परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के जैतखाम में मत्था टेक पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों की मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद ली तत्पश्चात मंचासीन हुए जहां आयोजक परिवार व ग्राम वासियों ने फूलमाले से अतिथियों का आत्मीय स्वागत किए कार्यक्रम को सर्वप्रथम युवा नेता ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश साहू ने संबोधित किया और कहा कि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चल कर हमें समाज को आगे बढ़ाना है बाबा गुरु घासीदास ने मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया था आज वह चरितार्थ हो रहा है और यहां सब हम सब इकट्ठे हुए हैं और समानता दिख रही है आप सब के आशीर्वाद से विधायक उतरी जांगड़े जी यहां उपस्थित है उन्होंने आप सबके भविष्य के लिए सारंगढ़ जिला निर्माण कर एक नया इतिहास लिखा है आप सबको सदैव उनके ऊपर आशीर्वाद बनाए रखना है आगे कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष गनपत ने संबोधित किया और कहा की आपके द्वारा बहुत सुंदर गुरु घासीदास जयंती समारोह आयोजित की गई है जो सराहनीय है हम सबको परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चलकर आगे बढ़ना है और समाज को आगे बढ़ाना है आप सबको पता है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हम सब को मौलिक अधिकार दिया है जिसके कारण आज हम इस कुर्सी में बैठे हैं विधायक हैं और उसी अधिकार के कारण आज सारंगढ़ जिला बना है आप सब के बच्चों के भविष्य उज्जवल होगा और सारंगढ़ धीरे-धीरे एक विकसित जिला के रूप में दिखेगा आप सब के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे शहर जाना नहीं पड़ेगा आप लोगों के सही निर्णय के कारण आज उतरी जांगड़े विधायक हैं और सारंगढ़ जिला बना है पूर्व की भाजपा सरकार ने हम सब को केवल ठगने का काम किया था आगे भी हम सब को भाजपा पार्टी को विधानसभा,लोकसभा में जड़ से उखाड़ फेंकना है और सबक सिखाना है आप सब इसी तरह प्रतिवर्ष कार्यक्रम आयोजित कराते रहें और हम सबको शामिल होने का सौभाग्य मिलता रहे आप सबको बहुत-बहुत बधाई अंतिम में श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास के जयकारा लगाते हुए सभी को बधाई दी और कहा कि हम सब बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्ग में चले और समाज एवं बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर कलेक्टर एसपी बनाएं ताकि समाज का नाम रौशन हो मैं इस मंच के माध्यम से सभी से निवेदन करती हूं कि नशा पान को त्याग कर बच्चों को अवश्य पढ़ाये हमारा समाज नशे में डूबा हुआ है जिससे हमें निकलना है अगर हम सब परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास के संदेशों का जरा सा भी पालन करें तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा चूँकि मैं राजनीति से जुड़ी व्यक्ति हूं इसलिए धार्मिक मंच से अपने कांग्रेस पार्टी के लिए कहना चाहूंगी आज आप सबको पता है प्रदेश में जबसे भूपेश बघेल भूपेश बघेल की सरकार आई है तब से सभी वर्ग के लिए विकास कार्य हो रहे हैं और पूरा छत्तीसगढ़ खुशहाल है किसान वर्ग मजदूर वर्ग महिलाओं वर्ग के साथ-साथ युवा वर्ग के लिए भी प्रदेश सरकार ने महत्वकांक्षी योजना लागू की है सबको पता है पूर्व की भाजपा सरकार ने विधायक दो जिला लो का नारा दिया था 21 सौ में धान खरीदी का वादा किया था जिस पर कोई विचार ही नहीं किया गया हमारी सरकार ने महज 2 घंटे में किसानों के कर्ज माफी कर आज 25 सौ में धान खरीदी कर रही है वही भाजपा सरकार केवल हम सब को ठगने का काम 15 सालों में किया है जिसे आप लोग को समझना है आप सब ने आत्मिय स्वागत किया सबको बधाई इसी प्रकार आगे भी मुझ पर और कांग्रेस पार्टी पर आशीर्वाद हमेशा बनी रहे यही कामना करती हूं इस अवसर पर भरत जटवार,युवा नेता जोहित जांगड़े,उत्तम कुर्रे, सरपँच प्रतिनिधि साल्हे कार्तिक राम सिदार, भुनेश्वर जाटवर गुरुजी ,रामाधीन साहू, नेहरू कुर्रे लकेश्वर कुर्रे,मोहरसाय जांगड़े, महेंद्र जांगड़े,शिवकुमार महिलाने, मुथुराम महिलाने,रघुनाथ जांगड़े, धनसाय जांगड़े,राजेश अजय रतन, मनोज,अनुज अजग्गले,
ईश्वर जाटवर,नरेश जाटवर
,गजराज लहरे,अरथ जाटवर, गौतम जाटवर,डमरू साहू, गंगू साहू,गणेश साहू व आयोजन समिति ,ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।