छत्तीसगढ़

आखिर सट्टा जुआ की गिरफ्त से कब बाहर आएगी सारंगढ़: एस. पी कुकरेजा से लोगो की बंधी आश।

शहर के विभिन्न चौक चौराहों में खुलेआम चलता हैं सट्टा का कालबाजार।

सारंगढ़ शहर सहित ग्रामीण अंचलों में अपनी जड़े मजबूत कर चुकी सट्टा जुआ ने ना जाने कितने लोगो के घर उजाड़ दिए।।किसी ने सट्टा जुआ के कारण अपना घर जमीन बेच दिया तो किसी ने मौत को गले लगा लिया। पिछले कई सालो से सारंगढ़ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फल फूल रहे सट्टा जुआ को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक राकेश कुकरेजा से लोगो की आश बंधी हुई है।और ऐसे भी नही हैं की पुलिस जुआ सट्टा पर कार्यवाही नही कर रही हैं,कार्यवाही हो रही है लेकिन छोटी मछलियों पर,पुलिस के गिरफ्त से अभी भी जुआ सट्टा के बड़े मछलियां दूर है।फिलहाल लोगो को आशा की जिले में एस. पी कुकरेजा जैसे तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक के रहते हुए, जुआ सट्टा के आका नही बच पाएंगे,और सारंगढ़ जल्द जुआ सट्टा मुक्त शहर बनेगा।