छत्तीसगढ़

जामपाली में आयोजित 3 दिवसीय गुरूघासीदास जयंती में शामिल हुई उत्तरी जांगड़े

जामपाली में आयोजित 3 दिवसीय गुरूघासीदास जयंती में शामिल हुई उत्तरी जांगड़े

जामपाली में आयोजित 3 दिवसीय गुरूघासीदास जयंती में शामिल हुई उत्तरी जांगड़े कोसीर। क्षेत्र में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह का भव्य आयोजन गांव गांव में किया जा रहा है और लोग परमपूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की सेवा में लीन है इसी कड़ी में ग्राम जामपाली में आयोजित तीन दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह में श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,जनपद उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ,जनपद सदस्य भागीरथी चंद्रा, श्रीमती ठंडा मति बोली राम जोल्हे सरपंच ग्राम पंचायत तिलाई दादर, नरसिंह भारती पूर्व सरपंच,श्रीमती लक्ष्मी नागेश्वर अजय उपसरपंच,शामिल हुए उन्होंने सर्वप्रथम परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के जैतखाम में परिक्रमा किया मत्था टेक समस्त क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना कर आशीर्वाद ली एवं उपस्थित इस अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े जे श्रोता समाज को संबोधित कर परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चलने आह्वान की और कहा की आज हमारा समाज बहुत पिछड़ा हुआ है जिसका मुख्य कारण नशा करना है मैं सभी से निवेदन करती हूं कि नशा पान का त्याग कर परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश को पालन कर समाज व अपने बच्चों के भविष्य को आगे बढ़ाने में लगाएं जिससे हमारा समाज आगे बढ़ेगा आज प्रदेश में हमारी कांग्रेसी सरकार है और सभी वर्ग के लिए विकास कार्य कर रही हैं आप सबके आशीर्वाद से आज मैं विधायक हूँ और सारंगढ़ जिला बना है जिसके लिए मैं आप सबकी सदैव आभारी रहूंगी साथ ही मैं इस मंच के माध्यम से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करती हूं उन्होंने हमारी मांग को पूरा कर सारंगढ़ को जिले की सौगात दी आप सब का आशीर्वाद इसी तरह कांग्रेस पार्टी और मुझ पर बनी रहे यही कामना करती हो साथ ही आयोजन समिति व ग्राम वासियों ने आत्मीय स्वागत किए सभी का आभार कार्य्रकम में श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, जनपद उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ,जनपद सदस्य भागीरथी चंद्रा श्रीमती ठंडा मति बोली राम जोल्हे सरपंच ग्राम पंचायत तिलाई दादर, नरसिंह भारती पूर्व सरपंच,श्रीमती लक्ष्मी नागेश्वर अजय उपसरपंच,श्रीधना राम भारती,श्रीमती जानकी खुटे, श्री केजू भारती, श्रीमती नर्मदा भारती अध्यक्ष सतनामी समाज जामपाली,श्री धनेश्वर भारती श्री संजय भारती, श्री लक्ष्मी दास राज महंत, श्री परस दास जिला महंत,आयोजन समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधि,ग्रामवासी उपस्थित रहे।कोसीर। क्षेत्र में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह का भव्य आयोजन गांव गांव में किया जा रहा है और लोग परमपूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की सेवा में लीन है इसी कड़ी में ग्राम जामपाली में आयोजित तीन दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह में श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,जनपद उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ,जनपद सदस्य भागीरथी चंद्रा, श्रीमती ठंडा मति बोली राम जोल्हे सरपंच ग्राम पंचायत तिलाई दादर, नरसिंह भारती पूर्व सरपंच,श्रीमती लक्ष्मी नागेश्वर अजय उपसरपंच,शामिल हुए उन्होंने सर्वप्रथम परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के जैतखाम में परिक्रमा किया मत्था टेक समस्त क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना कर आशीर्वाद ली एवं उपस्थित इस अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े जे श्रोता समाज को संबोधित कर परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चलने आह्वान की और कहा की आज हमारा समाज बहुत पिछड़ा हुआ है जिसका मुख्य कारण नशा करना है मैं सभी से निवेदन करती हूं कि नशा पान का त्याग कर परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश को पालन कर समाज व अपने बच्चों के भविष्य को आगे बढ़ाने में लगाएं जिससे हमारा समाज आगे बढ़ेगा आज प्रदेश में हमारी कांग्रेसी सरकार है और सभी वर्ग के लिए विकास कार्य कर रही हैं आप सबके आशीर्वाद से आज मैं विधायक हूँ और सारंगढ़ जिला बना है जिसके लिए मैं आप सबकी सदैव आभारी रहूंगी साथ ही मैं इस मंच के माध्यम से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करती हूं उन्होंने हमारी मांग को पूरा कर सारंगढ़ को जिले की सौगात दी आप सब का आशीर्वाद इसी तरह कांग्रेस पार्टी और मुझ पर बनी रहे यही कामना करती हो साथ ही आयोजन समिति व ग्राम वासियों ने आत्मीय स्वागत किए सभी का आभार कार्य्रकम में श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, जनपद उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ,जनपद सदस्य भागीरथी चंद्रा श्रीमती ठंडा मति बोली राम जोल्हे सरपंच ग्राम पंचायत तिलाई दादर, नरसिंह भारती पूर्व सरपंच,श्रीमती लक्ष्मी नागेश्वर अजय उपसरपंच,श्रीधना राम भारती,श्रीमती जानकी खुटे, श्री केजू भारती, श्रीमती नर्मदा भारती अध्यक्ष सतनामी समाज
जामपाली,श्री धनेश्वर भारती श्री संजय भारती, श्री लक्ष्मी दास राज महंत, श्री परस दास जिला महंत,आयोजन समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधि,ग्रामवासी उपस्थित रहे।