छत्तीसगढ़सारंगढ़

विधायक उतरी जांगड़े ने विधानसभा में पेयजल संकट एवं कार्य योजना का मामला उठाया :दीपक थवाईत कि रिपोर्ट।

 

सारंगढ़।छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने तारांकित प्रश्न में भाग लेते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार से सवाल पूछा और कहा कि सारंगढ़ विधानसभा अंतर्गत कितने ग्रामों में पेयजल की संकट है एवं ग्रीष्मकालीन में पेयजल संकट से निपटने क्या कार्य योजना है ग्राम वार जानकारी प्रदान करें जिस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रूद्र गुरु ने जवाब देते हुए बताया कि सारंगढ़ विधानसभा अंतर्गत किसी भी ग्राम में पेयजल का संकट नहीं है सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 426 ग्रामों में वर्तमान में 2868 हैंड पंप 568 सिंगल फेस पावर पंप नल जल प्रदाय योजना 11 सोलर पंप के माध्यम से पर्याप्त पेयजल व्यवस्था संचालित है ग्रामों में संभावित पेयजल संकट उत्पन्न की स्थिति में विभागीय अमला द्वारा उचित समाधान किया जाएगा इस तरह श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने ग्रीष्मकालीन के पूर्व विधानसभा बजट सत्र में पेयजल की संकट एवं कार्य योजना को लेकर तारंकित प्रश्न में भाग लेते हुए मंत्री से सवाल पूछे और विधानसभा में सक्रिय है श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ अपने विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को लेकर हमेशा से संजीदा है और सड़क से लेकर सदन तक अपनी बात को बखूबी रख रही हैं।